गर्मियों में ऐसे करें रबर प्लांट की केयर

रबर प्लांट एक इंडोर पौधा है. ये घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है.

आज हम आपको गर्मियों में रबर प्लांट की केयर टिप्स बताएंगे.

गर्मियों में रबर प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां ब्राइट इनडायरेक्ट सनलाइट आती हो.

इसे ज्यादा खाद की जरूरत नहीं पड़ती. हर 4 महीने में एक बार इसे वर्मीकम्पोस्ट दे सकते हैं.

अप्रैल के महीने में रबर प्लांट में नई ग्रोथ आती है. इसलिए इस वक्त पौधे को खाद जरूर दें.

रबर प्लांट को ज्यादा पानी न दें. मिट्टी के ऊपरी हिस्से में एक इंच तक सूखने के बाद ही इसमें पानी डालें.

रबर प्लांट को कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए.

रबर प्लांट को घना बनाने के लिए समय-समय पर इसकी छटाई करें.