वो मुकदमा जिसमें 29 अप्रैल को आएगा मुख्तार पर फैसला

आगामी 29 अप्रैल को गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के मामले में फैसला सुनाया जाना है.

नियमानुसार मुख्तार अंसारी को फैसला सुनाए जाते वक्त कोर्ट में पेश होना होगा.

पूरा मामला बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड और नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले से जुड़ा है. दोनों ही केस गैंग चार्ट में शामिल हैं.

वर्ष 2007 के इस मामले में पिछले 1 अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी और 15 अप्रैल को ही फैसला होना था.

न्यायाधीश के अवकाश में होने के चलते 15 अप्रैल को मामले में फैसला नहीं हो पाया. अब इस मामले में फैसले के लिए 29 अप्रैल की तारीख नियत की गई है.

गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर केस का मामला चल रहा है.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है.

जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है.

 

कृष्णानंद राय मुहम्मदाबाद से विधायक थे. कृष्णानंद राय की हत्या 29 जून 2005 को हुई थी.