रोना एक नेचुरल प्रक्रिया है लेकिन कई बार जानवरों के रोने को शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़कर देखा जाता है.
शास्त्रों में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं.
ऐसा ही कहा गया है बिल्ली के रोने को लेकर.
मान्यता है कि अगर बिल्ली घर के बाहर आकर रोए तो ये अपशकुन होता है.
दरअसल बिल्ली का रोना संकेत देता है कि घर के सदस्यों पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है.
ऐसा माना जाता है कि बिल्ली भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही भांप लेती है.
इसलिए बिल्ली रोकर घर में आने वाली अशांति का संकेत देती है.
बिल्ली के रोने की आवाज डरावनी होती है, इसलिए लोग रोने की आवाज सुनना पसंद नहीं करते.
बिल्ली के रोने के अलावा इनका रास्ता काटना भी अशुभ माना जाता है.