(Photo Credit: Getty Images
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा होती है.
(Photo Credit: Getty Images
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. माता के भक्त भगवती की आराधना में खुद को लीन कर लेते हैं.
(Photo Credit: Getty Images
मान्यता है कि माता शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों को चंद्र दोष से मुक्ति मिल जाती है.
(Photo Credit:AP
मनचाहा वरदान पाने के लिए मां को प्रसन्न करना पड़ता है, और माता प्रसन्न होती हैं सही पूजा विधि और विशेष मंत्र से.
(Photo Credit: PTI
अगर शत्रुओं को परास्त करना चाहते हैं तो मां शैलपुत्री की पूजा षोडोपचार विधि से करें.
(Photo Credit: Getty Images
मंत्र, वन्दे वाञि्छतलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम | वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम् || का जाप करें
(Photo Credit: PTI
श्रद्धा भाव से इस मंत्र का जाप करने से भक्तों को माता की असीम कृपा मिलती है.
(Photo Credit: PTI
अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा निर्बल है तो बताए गए मंत्र का जाप जरूर करें.
(Photo Credit: AP
पूजा करने के बाद माता शैलपुत्री के बीज मंत्रों का भी जाप करें.
(Photo Credit: Getty Images