(Photos Credit: Getty)
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. नौ दिन तक श्रद्धालु मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करते हैं.
नवरात्रि के 9 दिनों को बेहद पावन माना जाता है. श्रद्धालुओं के लिए ये दिन किसी उपहार से कम नहीं होते हैं.
इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही हैं. भक्त 7 अप्रैल तक माता की भक्ति में रंगे रहेंगे.
नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास माना जाता है. इसी दिन से मां 9 दिन के लिए विराजमान होती हैं.
नवरात्रि के पहले दिन किस तरह से पूजा करनी चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माता के लिए साफ-सफाई की जाती है.
2. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाती है. इसे कलश स्थापना भी कहा जाता है.
3. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ-सा जौ भी बोते हैं. साथ में कई लोग अखंड ज्योति भी जलाते हैं.
4. मां शैलपुत्री को लाल रंग के फूल चढाए जाते हैं. इसके अलावा दूध और घी से बनाया जाता है.
5. मां शैलपुत्री की पूजा के समय ऊं ऐं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ऊं शैलपुत्री देव्यै नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.