नवरात्रि में नहीं करने चाहिए ये 10 कार्य

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है. इसका समापन 6 अप्रैल को होगा. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए?

चैत्र नवरात्रि में तामसिक भोजन जैसे मांस-मछली, प्याज-लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा शराब और तंबाकू से भी दूर रहना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के दौरान जो लोग व्रत कर रहे हैं, उन्हें नाखून, बाल और दाढ़ी नहीं काटने चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक खाने में सरसों और तिल का सेवन नहीं करना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के दौरान जो लोग व्रत कर रहे हैं, वे सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक व्रत करने वालों को चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि के दौरान झूठ और अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.

चैत्र नवरात्रि व्रत के समय किसी रिश्तेदार और दोस्त के यहां रुकने से बचें. घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने चाहिए. 

चैत्र नवरात्रि के व्रत में घर में अंधेरा नहीं होने देना चाहिए. सुबह-शाम घर में मां दुर्गा की आरती करने चाहिए.