नवरात्रि में इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

Images Credit: Instagram

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा के कई स्वरूपों की पूजा की जाती है.

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यहां कई फेमस मंदिर हैं, जहां आप दर्शन कर सकते हैं.

कई मंदिर ऐतिहासिक हैं और पौराणिक महत्व रखते हैं. चलिए आपको इन मंदिरों के बारे में बताते हैं.

दिल्ली का कालकाजी मंदिर देवी दुर्गा के काली स्वरूप को समर्पित है. यह नेहरू प्लेस में ऊंचे टीले पर स्थित है.

दिल्ली के करोल बाग में झंडेवाला माता मंदिर है. यह दिल्ली के प्राचीन मंदिरों में से एक है.

झंडेवाला माता मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है. मंदिर के बेसमेंट में प्राचीन प्रतिमा रखी है.

दिल्ली के गोल मार्केट के पास कालीबाड़ी मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है. इस मंदिर का निर्माण 1930 में हुआ था.

इस मंदिर का निर्माण कोलकाता के कालीघाट मंदिर के आधार पर हुआ है. यह बिड़ला मंदिर के पास है.

गुरुग्राम में शीतला माता का मंदिर है. यह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 16-17 किलोमीटर दूर है.