सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का अधिक महत्व है. चैत्र नवरात्र की शुरुआत चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है.
मान्यता है कि चैत्र नवरात्र के दौरान किए गए कई उपाय इंसान के जीवन के लिए बेहद फलदायी होते हैं.
इन उपायों में से एक है कपूर का उपाय.
कपूर के चमत्कारी उपाय को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
नवरात्र के दौरान कपूर को जलाना अधिक शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि घर में कपूर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
कपूर का प्रयोग पूजा के दौरान किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन 5 लौंग, 1 कपूर जलाकर भगवान हनुमान जी का पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
इसके अलावा परिवार में विवाद और मनमुटाव की परेशानी को दूर करने के लिए कपूर को घी में भिगोकर जलाएं. माना जाता है कि यह उपाय करने से परिवार में वाद विवाद और मनमुटाव की परेशानी दूर होती है.
अगर आपको बुरे सपने आते हैं, तो ऐसे में सोते समय तकिया के नीचे कपूर को रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से इंसान को बुरे सपनों से छुटकारा मिलता है और यह उपाय स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.