चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया  का जलवा

(Photos Credit: Getty)

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है.

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी. 2017 में पाकिस्तान चैंपियन बनी थी और इंडिया उपविजेता रही थी.

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट पाकिस्तान में है लेकिन भारत के सभी दुबई में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 5 टीमें इंडिया को हरा भी नहीं पाई हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. इसके बाद इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.

2. चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. भारत दो बार चैंपियन बन चुकी है और चार बार फाइनल तक पहुंची है.

3. चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया बांग्लादेश और अफगानिस्तान से कभी नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका भी इस लिस्ट में शामिल है.

4. पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 1998 में हुई थी. तब न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट जीता था.

5. भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी. तब एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.