सबसे पहले यूएस के अपोलो-11 मिशन के तहत नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर कदम रखा था. 20 जुलाई 1969 को वह पहुंचे थे.
बज एल्ड्रिन अपोलो-11 मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ थे. चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के दूसरे शख्स थे.
पेटे कॉनराड चांद पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति थे. अमेरिका ने नवंबर 1969 में अपोलो-12 मिशन भेजा था, जिसके जरिए कॉनराड चांद पर पहुंचे.
एलन बीन भी पेटे कॉनराड के साथ चांद पर गए थे. इस तरह वह चांद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति थे.
एलन शेपर्ड चांद पर जाने वाले पांचवें व्यक्ति थे. वह फरवरी 1971 में अपोलो-14 मिशन के तहत चांद पर गए थे.
एडगर मिशेल ने अपोलो-14 मिशन के तहत चांद पर कदम रखा और इस तरह वह ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति बन गए.
अपोलो-15 मिशन के जरिए डेविड स्कॉट चांद पर गए. वह चांद पर कदम रखने वाले सातवें व्यक्ति थे.
अपोलो-15 मिशन के जरिए जेम्स इरविन चांद पर जाने वाले आठवें व्यक्ति थे.
नासा के अपोलो-16 मिशन के जरिए जॉन यंग ने चांद के लिए उड़ान भरी थी. वह चंद्रमा पर जाने वाले नौवें व्यक्ति थे.
चार्ल्स ड्यूक भी अपोलो-16 मिशन के जरिए चांद पर गए थे. वह मून पर कदम रखने वाले 10वें व्यक्ति थे.
अपोलो-17 मिशन के तहत यूजीन सेरनन ने चांद पर कदम रखा था. वह ऐसा करने वाले 11वें व्यक्ति थे.
अपोलो-17 मिशन के जरिए हैरिसन स्मिथ भी चांद पर गए थे. वह ऐसा करने वाले 12वें व्यक्ति थे.