image

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने में कितना टाइम लगता है?

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

चार धाम यात्रा भारत की सबसे जरूरी धार्मिक यात्रा है. हर साल लाखों लोग इस यात्रा को करते हैं.

image

चार धाम यात्रा साल में कुछ ही महीने के लिए चलती है. सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते इसे बंद कर दिया जाता है.

image

इस साल चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को शुरू हो रही है. चार धाम में केदारनाथ भी शामिल है. केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे.

केदारनाथ मंदिर पहुंचने के दो रास्ते हैं. केदारनाथ ट्रेक करके भी पहुंच सकते हैं और हेलिकॉप्टर से भी जा सकते हैं.

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने में कितना टाइम लगता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. केदारनाथ मंदिर 12 ज्योर्तिलिंग में से एक है. बाबा का ये दरबार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है. इसकी ऊंचाई लगभग 12 हजार फीट है.

2. हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए बुकिंग शुरू हुई थी. कुछ ही मिनटों में ये बुकिंग फुल हो गई.

3. केदारनाथ जाने के लिए तीन जगह पर हेलीपैड बनाए गए हैं, गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी. इन तीनों जगहों से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंच सकते हैं.

4. फाटा से केदारनाथ का किराया 5500 रुपए है. वहीं सेरसी से 5200 और गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर का किराया 7 हजार रुपए है.

5. हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने में 9-15 मिनट लगते हैं. सबसे कम समय फाटा से लगता है और सबसे ज्यादा समय गुप्तकाशी से लगता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.