बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे?

(Photos Credit: Getty)

चार धाम की यात्रा भारत की सबसे पवित्र यात्राओं में से एक है. हिन्दुओं के लिए चार धाम काफी पवित्र मानी जाती है.

लाखों लोग हर साल चार धाम की यात्रा करते हैं. उत्तराखंड के चार धाम में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल है.

हर साल चार धाम की यात्रा की यात्रा कुछ महीनों के लिए ही होती है. सर्दियों में ये यात्रा बंद रहती है.

बद्रीनाथ धाम के गेट खुलने के बाद चार धाम यात्रा शुरू होगी. बद्रीनाथ धाम के गेट खुलने की तारीख आ गई है.

इस साल चार धाम की यात्रा कब शुरू होगी? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. वसंत पंचमी पर टिहरी के राज दरबार नरेन्द्र नगर में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख आ गई है.

2. राज दरबार में हुए कार्यक्रम में राजपुरोहित ने पंचाग देखकर कपाट खोलने की तारीख का ऐलान किया.

3. महारानी के साथ स्थानीय महिलाएं  22 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल का महाभिषेक करेंगी. इसके बाद बदरी विशाल की यात्रा निकलेगी.

4. 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. पूरी विधि-विधान से पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए गेट खोल दिए जाएंगे.

5. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद औपचारिक रूप से चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी. जल्द ही केदारनाथ के कपाट खुलने की भी डेट आ जाएगी.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.