चार धाम यात्रा से मिलते हैं इतने सारे शुभ फल

धार्मिक ग्रंथों में चार धाम यात्रा को काफी शुभ माना गया है.

मान्यता है कि चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं.

शिव पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लेता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता है.

बद्रीनाथ के बारे में कहा जाता है कि जो जाए बदरी, वो न आए ओदरी यानी जो एक बार दर्शन कर लेता है उसे गर्भ में नहीं जाना पड़ता है.

चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति को हर तरह की जलवायु का सामना करना पड़ता है. पहाड़ों की शुद्ध हवा और पैदल चलने से शरीर मजबूत होता है. आयु में वृद्धि होती है.

चार धाम यात्रा से व्यक्ति को देश और धर्म के बारे में कई बातें जानने का मौका मिलता है.

चार धाम यात्रा से हमें यह देखने का मौका मिलता है कि धरती कैसी है, प्रकृति कैसी है. पहाड़ों पर बसे शहर, गांव और कस्बे कैसे हैं.

चार धाम यात्रा के दौरान व्यक्ति को पुरोहित-पंडा से मिलकर अपने कुल और खानदान को जानने का अवसर मिलता है.