घूमने का प्लान बनाते समय सबसे पहले अगर कोई चीज हमारे दिमाग में आती है तो वो होता है बजट. आज आपको भारत में घूमने की सबसे बेहतरीन और सस्ती जगहों के बारे में बताएंगे.
उदयपुर भारत के सबसे सस्ते और खूबसूरत शहरों में से एक है. रोमांटिक पल साथ बिताना हो तो उदयपुर अच्छा ऑप्शन है.
उदयपुर
दार्जिलिंग में आप चाइनीज खाने और शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं. यहां सबकुछ एकदम बजट में उपलब्ध है.
दार्जिलिंग
गोवा अपने सुंदर किले और चर्च के लिए फेमस है. यहां ठहरने और रहने का खर्चा भी ज्यादा नहीं है.
गोवा
वाराणसी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहां आप शांत वातावरण, सस्ते खाने और आकर्षक नजारे देख सकते हैं.
वाराणसी
हिमाचल के इस हिल स्टेशन पर आप सस्ते रहने और खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
मैक्लोडगंज
आप कसोल में बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली से भरी वादियों का मजा ले सकते हैं. ये जगह सस्ती और बेहद खूबसूरत है.
कसोल
ऋषिकेश सबसे सुंदर और सस्ती जगहों में से एक है. यहां लक्ष्मण झूला, राम झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी देखने वाली जगहें हैं.
ऋषिकेश