कम बजट में घूम सकते हैं ये देश

Images Credit:  Meta AI

हर किसी का सपना विदेश घूमने का होता है. लेकिन कई लोग कम बजट के चलते अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं.

कुछ ऐसे देश है, जहां कम बजट में भी घूम जा सकता है. लेकिन आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताते हैं.

इंडोनेशिया भारत के लोगों के लिए सबसे सस्ते देशों में से एक है. यहां एक रुपये की कीमत 180 इंडोनेशियाई रुपया है.

कंबोडिया अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है. यहां एक रुपये की कीमत 40 कंबोडिया रील होती है.

सिंगापुर में एक रुपए की कीमत 0.016 डॉलर है. यहां एक दिन का खर्च लगभग 7700 रुपए है. 

मलेशिया में एक रुपए की कीमत 0.054 मलेशियाइ रिंगिट है. इस देश में आपको सुंदर शहर, जंगल और खूबसूरत द्वीप मिलेंगे.

वियतनाम में आपको सुंदर समुद्र, स्ट्रीट फूड, गुफाएं देखने को मिलेंगी. एक रुपये की कीमत करीब 297 वियतनामी डोंग है.

नेपाल जाने के लिए भारत के लोगों को पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं होती. इस देश में एक रुपए की कीमत करीब 1 रुपए 60 पैसे नेपाली रुपया है.

श्रीलंका बेहद सुंदर देश है. यहां भारतीय बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं. आप यहां 50 से 60 हजार रुपये में आराम से घूम सकते हैं.