भारत में घूमने से भी सस्ती है इन देशों की यात्रा
भारत का पड़ोसी देश नेपाल बेहद नजदीक है. 5-6 दिन के टूर के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 25 हजार से 30 हजार आ सकता है.
भूटान में हफ्ते भर के लिए जाने का कम से कम खर्च 28 हजार रुपये तक होता है. यहां अलग-अलग जगह घूम सकते हैं.
वियतनाम की 1 हफ्ते की यात्रा में 30 हजार से 40 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है.
श्रीलंका के सांस्कृतिक पर्यटन स्थल काफी मनमोहक हैं. यहां प्रति व्यक्ति खर्च 35,000 से 40,000 रुपये तक है.
म्यांमार भी अपनी संस्कृति के मामले में काफी फेमस है. यहां भी 6 दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 35 हजार से 40 हजार रु है.
कहा जाता है कि हॉन्ग कॉन्ग बेहद महंगा शहर है पर ऐसा नहीं है. यहां का 6 दिनों का प्रति व्यक्ति खर्च 40,000 से 50,000 रुपये है.
थाइलैंड घूमने जाने का क्रेज काफी ज्यादा होता है. 6 दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 40,000 से 50,000 रुपये तक हो सकता है.
भारतीयों का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट इंडोनेशिया, बाली और जकार्ता की वजह से फेमस है. यहां प्रति व्यक्ति खर्च 45 हजार रुपये तक हो सकता है.
ईजिप्ट बेहद प्राचीन शहर है और यहां घूमने के लिए गीजा के पिरामिड हैं. 6 दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 50 हजार रुपये तक हो सकता है.