ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Image Credit: Meta AI

भारत में इलेक्ट्रिक कारें काफी पसंद की जाने लगी हैं. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं.

लोग पेट्रोल और डीजल की गाड़ी छोड़कर इलेक्ट्रिक कार ले रहे हैं. इसकी एक वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी भी है.

इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल-डीजल वाली कारों से सस्ती भी होती हैं. आइए जानते हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें कौन-सी हैं?

1. याकुजा करिश्मा (Yakuza Karishma) भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. एक बार चार्ज करने पर 50-60 किमी. तक जा सकते हैं.

2. एमजी कोमेट ईवी (MG Comet EV) कार तीन गेट के साथ आती है. सिंगर चार्ज में ये कार 230 किमी. तक जाती है. इसकी कीमत 6.99 लाख है. इसके अलावा कई शानदार फीचर्स है.

3. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भी है. इस कार की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है. एक बार चार्ज करने पर 350 किमी. तक जाती है.

4. इस लिस्ट में टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) कार भी है. इस कार में दो बैटरी पैक हैं जो 400 किमी. की रेंज देते हैं. इसकी कीमत 10.99 लाख है.

5. भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में अगला नाम किट्रोन ईसी3 (Citroen eC3 EV) का है.  सिंगल चार्ज में ये कार 320 किमी. तक जाती है. इसकी कीमत 11.61 लाख से शुरू होती है.

6. इस लिस्ट में भारत की टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) कार भी है. ये कार सेडान की तरह दिखाई देती है. ये कार 315 किमी. का रेंज देती है. इसकी कीमत 12.49 लाख है.

7. टाटा नेक्सन (Tata Nexon EV) इंडिया की सबसे फेमस इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 14.79 लाख से शुरू होती है. टाटा नेक्सन 465 किमी. की रेंज देती है.