भारत में 5G लॉन्च होने के बाद हर महीने इसके कम से कम 10 स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं.
फोन का 5G होना ही काफी नहीं होता है, उसमें और भी कई फीचर्स होने जरूरी है. जिन्हें 5G फोन खरीदने के दौरान एक बार जरूर चेक करें.
5G फोन खरीदने के दौरान जरूर चेक करें कि वह mmWave और sub-6hz दोनों चिपसेट सपोर्ट करते हो.
उस स्मार्टफोन का चुनाव करें जिसमें ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट करते हो.
फोन की बैटरी कैपेसिटी जरूर चेक करें. असल में 5G फोन में बैटरी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में 5000mAh की बैटरी या इससे ज्यादा की बैटरी वाले फोन का चुनाव करें.
फोन हीट कंट्रोल करने के फीचर के साथ आता हो. खासकर फोन हीट डिस्पेशन और वेपर कूलिंग चैम्बर जैसे फीचर से लैस हो.
फोन का लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा रैम वाले फोन का चुनाव करें. कम रैम वाले फोन की स्पीड एक-दो साल के बाद धीमी हो जाती है.
हाई रेजोल्यूशन के साथ आने वाले फोन का चुनाव करें. साथ ही वह 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट या उससे उससे ज्यादा रेट के साथ आता हो.
जब भी एक स्मार्टफोन लेने जाए तो उसमें 5G सपोर्ट के साथ फोन की कैमरा क्वालिटी, कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स पर भी चेक करें.