(Photos Credit: Pixabay)
अपने होम गार्डन में छोटी-मोटी सब्ज़ियां उगाना कई लोगों का शौक होता है.
हालांकि चुनौती तब आती है जब आप कोई चीज़ उगाना चाहें और मनचाहे नतीजे न मिलें.
इसी तरह कई लोग अपने घर में मिर्ची का पौधा लगाते हैं. लेकिन उसमें अच्छी ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप सही फर्टिलाइजर का भी इस्तेमाल करें.
अच्छी खबर यह है कि आप मिर्ची के पौधे में अच्छी ग्रोथ के लिए घर पर ही फर्टिलाइजर बना सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं घर पर एक बेहतरीन फर्टिलाइजर बनाने का तरीका. इसके लिए आपको सबसे पहले गोबर का एक उपला लेना है.
यह उपला आपको बाज़ार में ज़्यादा से ज़्यादा दो रुपए का मिलेगा. इस उपले को एक से डेढ़ लीटर पानी में डुबोकर छोड़ दीजिए.
करीब दो घंटे तक उपले को पानी में डूबा रहने दीजिए. इसके बाद इसे पानी से निकालिए. आपका फर्टिलाइजर बनकर तैयार है.
आप देखेंगे कि पानी का रंग बदल चुका है. इस पानी को अपने मिर्ची के पौधे में हफ्ते में एक बार डालिए.
इससे आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. साथ ही यह गर्मी में पौधे को ज़रूरी पोषण भी देगा.