इस देश में रोमांस
करने के लिए छात्रों को
मिलती है छुट्टी

चीन ने गिरती जन्मदर को रोकने के लिए अब एक नई योजना शुरू की है.

पहले से चीन में जन्म दर बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें नए शादी-शुदा कपल को एक महीने की पेड लीव तक शामिल है.

अब चीन एक नई योजना के साथ आया है. लेकिन यह योजना कॉलेज के छात्रों के लिए है. 

चीन के बीजिंग में कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को रोमांस के लिए एक सप्ताह का ब्रेक दिया जा रहा है.

जिसमें वह अपने प्यार की तलाश पूरी कर सकेंगे और उसके साथ कुछ वक्त बिता सकेंगे.

मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज ने पहली बार 21 मार्च को स्प्रिंग ब्रेक की घोषणा की.

इसी तरह बाकी के कॉलेजों ने भी 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच छुट्टी का ऐलान किया है. 

कॉलेजों ने इन छुट्टियों के दौरान छात्रों को पूरा ब्योरा देना होगा. सभी छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टियों के दौरान उन्हें डायरी में अपने अनुभव और कार्य को जरूर लिखना है.