साल 2018 में चीन ने चांग'ई-4 लॉन्च किया था. इस मिशन को 7 दिसंबर को लॉन्च किया गया था, जो 3 जनवरी 2019 को चांद पर उतरा था.
Courtesy: Twitter
चीन ने मून मिशन चांग'ई-4 के साथ कुछ पौधों के बीज भेजे गए थे. इसमें आलू, कपास और सरसों के बीज रखे गए थे.
Courtesy: Twitter
चांद पर सिर्फ कपास का बीज ही पनपा पाया. बाकी किसी बीज में कोई ग्रोथ नहीं हुई थी.
Courtesy: Twitter
चीनी वैज्ञानिकों को चांद पर आलू और सरसों के बीज के भी अंकुरित होने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
Courtesy: Twitter
इस तरह से चीन चांद पर किसी तरह का कोई पौधा उगाने वाला पहला देश बन गया था.
Courtesy: Twitter
हालांकि ये पौधा एक दिन बाद ही मुरझा गया. दरअसल चांद पर उगाया गया पहला कपास रात में तापमान माइनस 170 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की वजह से मुरझा गया था.
Courtesy: Twitter
चीन ने रोवर चांग'ई-4 में पानी और मिट्टी से भरे एक डिब्बे को भेजा था. यह डिब्बा 18 सेंटीमीटर का था.
Courtesy: Twitter
इस डिब्बे में कपास, आलू और सरसों के बीज के साथ फ्रूट फ्लाय के अंडे और यीस्ट भेजे गए थे.
Courtesy: Twitter
इसके साथ ही इसमें एक छोटा कैमरा और एक हीट कंट्रोल सिस्टम भी था, ताकि बीज के अंकुरित होने की तस्वीर मिल सके.
Courtesy: Twitter