7 घंटे में धरती का चक्कर... गजब का है ये विमान 

(Hypersonic Plane (Symbolic Photo: Meta AI)

चीन अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, जिसका एक और नमूना समाने आ गया है.

चीन अब हाइपरसोनिक मिसाइल के बाद हाइपरसोनिक प्लेन लॉन्च करने की तैयारी में है.

इस विमान की खासीयत ये है कि ये विमान 7 घंटों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगा सकता है.

इस विमान की रफ्तार 3,069 मील प्रति घंटा यानी करीब 5 हजार किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

यह हाइपरसोनिक विमान पेरिस से बीजिंग का सफर केवल एक घंटे में तय कर सकता है. बीजिंग से न्यूयॉर्क केवल डेढ़ घंटे में पहुंच जाएगा. 

इस विमान को बीजिंग बेस्ड कंपनी लिंगकोंग तियानक्सिंग टेक्नोलॉजी बना रही है.

यह एक कमर्शियल एयरक्राफ्ट है, जो कि मैक 4 की रफ्तार से उड़ान भर सकेगा.

इससे पहले हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च किया गया था. इस सुपर सोनिक कॉनकॉर्ड की रफ्तार 2000 kmph थी.

अमेरिकन कंपनी वीनस एयरोस्पेस भी एक इंजन बनाने पर काम कर रही है. बताया जा रहा कि ये मैक 6 तक पहुंच सकता है.