हमारे बाल हमारी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होते हैं और इसलिए बालों को लेकर हर कोई बहुत सजग होता है.
खासकर कि लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल घने, मजबूत और सिल्की हों पर आज के जमाने में यह सिर्फ सपना ही है.
आज जहां ज्यादातर लड़कियां अपने बालों के झड़ने, कम होने या पतले होने से परेशान हैं, वहीं एक गांव है जहां की महिलाओं के बाल दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे होते हैं.
Courtesy: Instagram
यह गांव है चीन का हुआंग्लुओ याओ गांव, जहां की महिलाओं के बाल दुनियाभर में चर्चा का विषय हैं.
Courtesy: Instagram
इन महिलाओं के लंबे बालों का राज है कि यहां की महिलाएं जीवन में सिर्फ एक बार बाल कटवाती हैं.
Courtesy: Instagram
लंबे होने के साथ-साथ इनके बाल स्वस्थ और घने होते हैं और इसका राज प्रकृति में छिपा है.
Courtesy: Instagram
ये महिलाएं अपने बालों के लिए केमिकल शैम्पू की बजाय, चावल के पानी से एक खास ‘हेयर टॉनिक’ बनाती हैं और सिर्फ प्राकृतिक उत्पाद इस्तेमाल करती हैं.
Courtesy: Instagram
इस गांव को ‘दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे बालों वाला गांव’ के नाम से जाना जाता है और इसका नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है.