500 रुपए के बजट में बेस्ट हैं ये Secret Santa गिफ्ट आइडियाज

स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में Christmas Day के मौके पर Secret Santa गेम खेलना आम बात है. 

Secret Santa में टीम के सभी लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लेकिन कौन-किसे गिफ्ट दे रहा है, यह नहीं बताया जाता है. 

अगर आप भी किसी के Secret Santa हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या गिफ्ट दें तो यहां जानें आइडियाज और वह भी सिर्फ 500 रुपए के बजट में.  

अगर आप अपने ऑफिस कलीग के लिए गिफ्ट आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो उन्हें डेस्क के लिए डेकॉर आइटम जैसे लाफिंग बुद्धा, आदियोगी, मोटिवेशनल कोट्स के पोस्टर, पैन स्टैंड या फिर कोस्टर आदि गिफ्ट कर सकते हैं. 

गिफ्टिंग के लिए पौधे भी अच्छा ऑप्शन हैं. लेकिन प्लांट्स को कहां रखा जाएगा, यह सोचकर पौधे गिफ्ट करें. जैसे घर के लिए इनडोर पौधे- मनी प्लांट, पीस लिली आदि दे सकते हैं. वहीं, ऑफिस के लिए सक्यूलैंट्स गिफ्ट कर सकते हैं. 

क्रिसमस पर आप छोटे कुशन भी गिफ्ट कर सकते हैं जिन्हें कोई भी अपनी चेयर पर बैठते समय कमर के पीछे लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. 

500 रुपए के बजट में आप अपने साथी के लिए खूबसूरत कॉफी मग भी कस्टमाइज करा सकते हैं या कोई क्रिएटिव मग खरीद सकते हैं. 

इस बजट में आपको लड़की और लड़के, दोनों के हिसाब से अच्छे वॉलेट ऑप्शन्स मिल सकते हैं. वॉलेट गिफ्ट करना भी अच्छा आइडिया रहेगा. 

500 रुपए में आप उन्हें सेल्फ-केयर आइटम जैसे स्कैंटेड कैंडल्स, प्लानर्स, फेस मास्क, स्लीपिंग मास्क, मॉइस्चराइजिंग क्रीम या अच्छा लिप-बाम आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं.