(Photos Credit: Unsplash, getty)
दुनिया का सबसे बड़ा सत्य है मौत. जिसका भी जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है.
हर इंसान को एक न एक दिन दुनिया को छोड़कर जाना ही पड़ता है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे दुनिया के कुछ शहर जहां मरना मना है.
जापान का इत्सुकुशिमा में 1868 तक लोगों को मरने या जन्म लेने की अनुमति नहीं थी.
इससे भी अजीब बात ये है कि इत्सुकुशिमा में आज भी कोई कब्रिस्तान या अस्पताल नहीं है.
एक समय में स्पेन के लैंजारोट के कब्रिस्तान भरे रहते थे. इससे परेशान होकर वहां के मेयर ने साल 1999 में लोगों की मौत पर ही प्रतिबंध लगा दिया था.
फ्रांस के कुग्नॉक्स के मेयर को साल 2007 में नए कब्रिस्तान की अनुमति नहीं मिली थी. ऐसे में उन्होंने लोगों की मौत पर ही बैन लगा दिया था.
नॉर्वे का छोटा सा शहर लोंगइयरव्येन है. ये शहर कोयला खनन के लिए काफी मशहूर है. इस जगह भी लोगों का मरना या उन्हें दफनाना कानूनी अपराध माना जाता है.
ये है दुनिया भर में अजब-गजब जगहें जहां मरना भी गैरकानूनी है.