क्लब, बार और पब में क्या फर्क है?

(Photos Credit: Unsplash)

क्लब, बार और पब तीनों पार्टी की जगह होती है. लेकिन इन तीनों में कुछ फर्क होता है.

क्लब आमतौर पर मनोरंजन, डांस और म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. ये एक नाइटलाइफ डेस्टिनेशन होते हैं जहां लाइव म्यूजिक, डीजे और डांस फ्लोर होते हैं.

अक्सर क्लब में उम्र की एक सीमा होती है, जैसे 21 साल या उससे ऊपर.

क्लब आमतौर पर रात को ही खुलते हैं और देर रात या सुबह तक चलते हैं.

बार का मुख्य फोकस शराब परोसने पर होता है. यहां लोग शांति से बैठकर ड्रिंक्स का आनंद लेते हैं.

कुछ बार में सीमित स्नैक्स या खाना भी मिलता है, लेकिन इसका फोकस ड्रिंक्स पर होता है.

बार का माहौल क्लब से शांत होता है और यहां बैठकर बातचीत करने की जगह होती है.

पब का पूरा नाम "पब्लिक हाउस" है. ये बार और रेस्टोरेंट का मिश्रण होते हैं, जहां लोग ड्रिंक के साथ-साथ अच्छे खाने का भी आनंद लेते हैं.

पब का माहौल आरामदायक और पारिवारिक हो सकता है, जहां लोग बैठकर बातचीत करते हैं. यहां क्लब की तरह तेज म्यूजिक या डांस का माहौल नहीं होता.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.