चुनावी हलफनामे के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह उनसे ज्यादा अमीर हैं.
शिवराज सिंह चौहान के पास 1 करोड़ 10 लाख कैश तो उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 15 लाख रुपए हैं.
शिवराज के 3 बैंक खातों में कुल 92,79,104 रुपए तो वहीं पत्नी साधना सिंह के 4 बैंक खातों में 71,87,544 रुपए जमा हैं.
शिवराज के पास खुद का कोई वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास साल 2000 मॉडल की एक एंबेसडर कार है.
शिवराज के पास 96 ग्राम सोने के गहने हैं, जिनका मूल्य 6 लाख रुपए है जबकि पत्नी के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं जिसका मूल्य 34 लाख रुपए है.
शिवराज के पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है. उनके पास 1,59,35,000 रुपए की कृषि भूमि है जबकि पत्नी के पास 3,30,00,000 रुपए की कृषि भूमि है.
शिवराज सिंह चौहान के पास विदिशा और जैत गांव में कुल 3 रिहायशी संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत 51,25,000 रुपए है.
शिवराज के पास कुल 2 करोड़ 10 लाख मूल्य की अचल संपत्ति (जमीन/बिल्डिंग) है जबकि पत्नी के पास 4 करोड़ 32 लाख की अचल संपत्ति है.
शिवराज सिंह चौहान पर कुल 2 लाख 14 हजार रुपए की देनदारी है जबकि पत्नी साधना सिंह पर 66,58,251 रुपए की देनदारी है.
शिवराज चौहान के पास 3,21,80,282 रुपए की कुल संपत्ति है जबकि पत्नी साधना सिंह के पास 5,41,14,644 रुपए की कुल संपत्ति है.