जानिए कौन हैं यूएस ओपन जीतने वाली कोको गॉफ

यूएस ओपन 2023 की नई चैंपियन 19 साल की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

कोको गॉफ का जन्म 13 मार्च 2004 को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था. वह कुछ साल एटलांटा में भी रह चुकी हैं. 

सेरेना विलियम्स के 1999 में खिताब जीतने के बाद कोको गॉफ अमेरिका की पहली किशोरी हैं, जो किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में महिला एकल की चैंपियन बनी हैं.

कोको गॉफ ने 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता ही प्राइमरी कोच थे. 

कोको गॉफ के पिता कोरी गॉफ जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए बास्केटबॉल खेल चुके हैं.

कोको गॉफ की मां कैंडी गॉफ एक एथलीट रह चुकी हैं. वह फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए खेलती थीं.

यूएस ओपन की विजेता कोको गॉफ की आइडल दिग्गज सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स हैं. 

कोको गॉफ ने एक बार कहा था कि सेरेना और वीनस विलियम्स की वजह से ही मैं टेनिस रैकेट उठाना चाहती थी.

यूएस ओपन से पहले कोको गॉफ का किसी ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में आया था, तब उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.

कोको गॉफ को यूएस ओपन 2023 का खिताब जीतने पर इनाम के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए प्रदान किए गए.