स्कूल के दिनों की यादों को हर कोई संजोना चाहता है. इसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता. इसी में सबसे ज्यादा यादें होती हैं लंच टाइम की जिस समय हम खूब मस्ती करते हैं.
लंच टाइम का इंतजार सबको रहता है. सबको इंतजार रहता है कि आज लंच में क्या है. दोस्त आपस में लंच शेयर करके खाते हैं.
लंच टाइम में हर कोई सवाल करता है कि तुम क्या लाए हो? ये एक ऐसा प्रश्न है जो आज भी नहीं बदला है. कुछ लंच आइटम भी बिल्कुल नहीं बदले हैं.
आप कभी ना कभी लंच में आचार पराठा जरूर ले गए होंगे. ट्रायंगल वाला अचार और घर का बना आम का अचार क्या टेस्टी लगता था.
अचार-पराठा
मैगी ऑल टाइम फेवरेट फूड है. तब लंच में ठंडी-ठंडी जमी हुई मैगी भी हमें बहुत अच्छी लगती थी.
मैगी
स्कूल लंच में अगर कुछ स्पेशल देना हो तो मम्मी सैंडविच पैक कर देती हैं. पनीर सैंडविच बच्चों को बहुत पसंद आते हैं.
सैंडविच
सब्जी खाने का मन ना हो तो लंच में रोटी रोल मस्त लगता है. रोटी में आलू पनीर की सब्जी की स्टफिंग मुंह में पानी ला देती है.
रोटी रोल
हेल्दी और टेस्टी खाने के लिए अंडा पराठा बेस्ट है. अंडा विटामिन डी और कैल्शियम का अच्छा सोर्स है.
अंडा पराठा
पोहा पॉपुलर ब्रेकफास्ट है. इसे पचाना भी काफी असान होता है और ये बच्चों को भी खूब पसंद आता है.
पोहा
ये झटपट तैयार हो जाने वाली डिश है. इसे बच्चे बहुत पसंद से खाते हैं.
मटर पुलाव
पोहा पॉपुलर ब्रेकफास्ट है. इसे पचाना भी काफी असान होता है और ये बच्चों को भी खूब पसंद आता है.