घर पर सैटेलाइट गिरने पर  कितने पैसे मिलेंगे?

(Photos Credit: Getty)

अंतरिक्ष में लगभग 2465 सैटेलाइट है. सभी सैटेलाइट अलग-अलग उद्देश्य से धरती का चक्कर लगाती हैं.

कभी आपने सोचा है कि स्पेस में घूम रही सैटेलाइट धरती पर किसी के घर पर गिर जाए तो क्या होगा? 

सैटेलाइट अगर किसी के घर पर गिरेगी तो क्या मुआवजा मिलेगा? अगर मुआवजा मिलता है तो कितना मिलता है. आइए इस पर नजर डालते हैं. 

सैटेलाइट एक ऐसा इक्विपमेंट है जो धरती और बाकी ग्रहों का चक्कर लगाने के लिए स्पेस में भेजा जाता है. 

सैटेलाइट के जरिए हम टीवी देखते हैं. इसके अलावा इस इक्विपमेंट से फोन के नेटवर्क आते हैं. साथ में मौसम का अनुमान भी लगाया जाता है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है. इसमें बताया गया है कि कोई सैटेलाइट किसी घर पर गिर जाए तो 74 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलेगा. 

ये वायरल पोस्ट सही नहीं है. कोई भी सैटेलाइट पूरी तरह धरती पर नहीं गिरती है. अगर कोई सैटेलाइट गिरती है तो धरती से पहले ही जल जाती है.

ऐसे हादसे में ये होता है कि सैटेलाइट का कुछ हिस्सा धरती पर गिर सकता है. इससे किसी घर को नुकसान होता है.

घर पर सैटेलाइट का हिस्सा गिरता है तो 74 करोड़ रुपए नहीं मिलते हैं. घर को जितना नुकसान होगा. उसी अनुसार मुआवजा दिया जाता है.