बढ़ती आबादी को रोकने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने कंडोम पर पाबंदी लगा रखी है.
नाइजीरिया में कंडोम के इस्तेमाल पर बैन है. यहां कंडोम के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर सजा हो सकती है.
फिलीपींस में एचआईवी के मामलों में वृद्धि के बावजूद कंडोम की बिक्री पर रोक है.
इंडोनेशिया में भी कंडोम के इस्तेमाल पर पाबंदी है. यहां के अधिकांश लोग मुस्लिम धर्म का पालन करते हैं. इस्लामिक नेता कंडोम के खिलाफ हैं.
अफगानिस्तान में भी कंडोम का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है.
तालिबान का दावा है कि पश्चिमी देशों ने मुस्लिमों की आबादी कम करने के लिए गर्भ निरोधक दवा और कंडोम का चलन शुरू किया है.
दक्षिण कोरिया में भी कंडोम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
जांबिया भी एक ऐसा देश है, जहां पर कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग-उन ने बर्थ कंट्रोल के सारे तरीकों पर देश में पाबंदी लगाई हुई है. यहां न तो कंडोम बनता है और न ही इसकी बिक्री होती है.