कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान उन्होंने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपए हैं.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में कुल 20,38,61,862 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है. 2019 में 15.88 करोड़ और 2014 के दौरान कुल 9.40 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी. इस तरह से बीते 10 सालों उनकी संपत्ति में करीब 11 करोड़ का इजाफा हुआ है.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपए की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपए की है.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है. उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपए डिपॉजिट हैं. उनके पास 4.2 लाख रुपए की ज्वेलरी है.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी ने शेयर बाजार में कुल 4.33 करोड़ रुपए का निवेश किया है. म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपए का निवेश है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपए का है.
Photo Credit:PTI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपए डिपॉजिट हैं.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी की सालाना कमाई की बात करें तो 2018-19 में कांग्रेस नेता की कुल कमाई 1.20 करोड़ रुपए थी. इसके अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में इजाफा हुआ. 2019-20 में ये बढ़कर 1.21 करोड़ रुपए हो गई.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी की 2020-21 में कमाई 1.29 करोड़ और 2021-22 में 1.31 करोड़ रुपए हुई. 2023 में इसमें कमी आई और ये 1.02 करोड़ रुपए रह गई. राहुल ने सांसद के रूप में मिलने वाले वेतन को अपनी आमदनी का जरिया बताया है.
Photo Credit: PTI
राहुल गांधी दिल्ली के महरौली स्थित सुल्तानपुर गांव में खेती की जमीन में बहन प्रियंका के साथ आधे के हिस्सेदार हैं. इस जमीन की मौजूदा बाजार मूल्य 2.10 करोड़ रुपए बताया गया है. राहुल के नाम पर गुड़गांव में 5838 वर्ग फिट का ऑफिस स्पेस है.
Photo Credit: PTI