जमीन के अंदर बसा दुनिया का अनोखा शहर

10 Oct 2023

Credit: Social Media

ऑस्ट्रेलिया में कूबर पेडी नाम का एक ऐसा शहर है, जो रेगिस्तान में जमीन के अंदर बसा है. इस शहर में सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

इस शहर में 1500 से ज्यादा घर हैं. ये बाहर से देखने में नॉर्मल लगते हैं. लेकिन अंदर सारी सुविधाएं हैं.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

कूबर पेडी में अंडरग्राउंड होटल भी है. इसमें एक रात ठहरने के लिए 12 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत देनी पड़ती है.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

होटल में डबल बेड, सिंगल बेड की सुविधा है. इसमें सोफे और किचन जैसी सुविधा भी है.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

इस शहर में शानदार क्लब है. सुपरमार्केट, होटल, चर्च और दुकानें हैं.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

इस शहर में रहने वाले लोगों का रहन-सहन काफी अलग है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस जगह पर हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

इस शहर को ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है. यहां ओपल की कई खदानें हैं. ओपल के खाली खदानों में लोग रहते हैं.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

गर्मी के मौसम में यहां का तापमान काफी बढ़ जाता है और सर्दियों में गिर जाता है. इससे निजात पाने के लिए लोग माइनिंग की खाली बची खदानों में रहते हैं.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media

जमीन के नीचे मकानों में ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी होती है. इसलिए इन मकानों में रहना आरामदायक रहता है.

जमीन के अंदर शहर

Credit: Social Media