रिलायंस ने भरा कितना इनकम टैक्स?

(Photos: Getty)

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल किए जाते हैं.

उनकी कंपनी रिलायंस ने कई सेक्टरों में अपने पैर पसार  रखें हैं.

शेयर मार्केट के लोग जानते हैं रिलायंस का शेयर कितना कीमती होता है.

अब जब रिलायंस कई सेक्टरों में फैला है. तो वह मुनाफा भी कई जगह से कमाता है.

ऐसे में रिलायंस को कॉरपोरेट इनकम टैक्स भरने की जरूरत पड़ती है.

कॉरपोरेट इनकम टैक्स किसी कंपनी द्वारा मुनाफे पर दिया जाने वाला टैक्स होता है.

रिलायंस ने इस टैक्स को भरने में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.77 लाख करोड़ का टैक्स  भरा था.

जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 1.86 लाख करोड़ भरा गया.

यह टैक्स भारत सरकार के बजट के लगभग 4 फीसदी के  बराबर था.