हिंदू धर्म में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. पूजा करने को लेकर कई सारे नियम भी हैं जिनका जरूर पालन करना चाहिए
आपको बता दें कि आरती 7 प्रकार की होती हैं. इनमें से 5 या 7 बत्ती वाले दीपक से आरती करना सबसे शुभ माना जाता है.
विषम संख्या 1,3,5,7 दीपों से भी आरती की जा सकती है. वहीं मंदिरों में 5 बत्तियों वालें दीपक से आरती होती है जिसे पंच प्रदीप कहते हैं.
आरती करते समय पहले भगवान के चरणों से शुरुआत करनी चाहिए. चार बार चरणों में, नाभि के सामने 2 बार और भगवान के मुख के सामने 1 बार आरती घुमाई जाती है.
अब सात बार भगवान के संपूर्ण शरीर पर आरती घुमानी चाहिए. इस तरह कुल 14 आरती घुमाई जाती है.
शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु की बारह बार, भोलेनाथ की 11 बार, दुर्गा जी की नौ बार, गणेश जी की 4 बार और अन्य देवी-देवताओं की 7 बार आरती करनी चाहिए.
मान्यता है कि दीप आरती करने के बाद कपूर आरती करनी चाहिए. इस तरह विधि-विधान से घर के मंदिर में आरती करना बहुत शुभ होता है.
घर में इस तरह आरती करने से चारों तरफ का वातावरण शुद्ध होता है. साथ ही घर से नकारात्मक उर्जा समाप्त होने लगती है.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है.