परमाणु बम कितने रुपए में बनता है?

(Photos Credit: Getty)

सभी देशों के पास एक से बढ़कर एक हथियार हैं. किसी के पास ड्रोन हैं तो किसी के पास मिसाइल्स हैं.

इन मॉर्डन वीपेन आने के बाद भी दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार एटम बम है. परमाणु पल भर में शहरों को तहस-नहस कर देता है.

एटम बम के निशान सैकड़ों साल बाद दिखाई देते हैं. जापान का हिरोशिमा और नागासाकी इसके सही उदाहरण हैं.

परमाणु बम बनाने में काफी रिसर्च की जरूरत होती है. इसके अलावा बहुत सारे पैसे भी खर्च होते हैं.

एक एटम बम बनाने में कितने रुपए खर्च होते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. सबसे पहले एटम बम अमेरिका ने बनाया था. उसी एटम बम से हिरोशिमा और नागासाकी पर हमला किया था.

2. परमाणु बम बनाना सभी देशों के बस की बात नहीं है. यही वजह है दुनिया भर में सिर्फ 9 देशों के पास ही ये हथियार है.

3. एटम बम को सभी देश की सरकारें सीक्रेट रखती हैं. यही वजह है कि इसकी जानकारी कम मिलती है.

4. 1998 में पहली बार एटम बम की लागत की जानकारी सामने आई. 1996 में बी61-7, बी61-11 जैसै बम को बनाने में लगभग 10 अरब डॉलर का खर्च आया था.

5. कहा जाता है कि एटम बम को बनाने और उसके सिस्टम को तैयार करने में हजारों करोड़ का खर्च आता है.

6. पनडुब्बी से हमला करने के लिए बनाए गए एटम बम सबसे महंगे होते हैं. ऐसा एटम बनाने में 4 अरब डॉलर का खर्चा आता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.