पढ़ाई लिखाई, नौकरी या अन्य कारणों से लोग एक शहर से दूसरे शहर का रुख करते हैं.
खासकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में पूरे देश से लोग आते हैं.
कुछ शहर ऐसे हैं जहां रहना, खाना-पीना बहुत महंगा है. कॉस्ट ऑफ लिविंग की मर्सर सर्वे 2024 की रिपोर्ट में भारत और दुनिया के सबसे महंगे शहरों के बारे में बताया गया है.
इस लिस्ट में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहले स्थान पर है. हालांकि दुनियाभर के महंगे शहरों में मुंबई 136वें स्थान पर है.
राजधानी दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर और दुनियाभर में 164वें स्थान पर है. सर्वे में रहने, खाने-पीने, ट्रांसपोर्टेशन और अन्य चीजों पर होने वाले खर्चों को शामिल किया गया था.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई, चौथे नंबर पर बेंगलुरु, पांचवें नंबर पर हैदराबाद, छठे नंबर पर पुणे और सातवें नंबर पर कोलकाता है.
अगर दुनिया के 20 सबसे महंगे शहरों की बात करें तो इनमें 7 शहर तो अमेरिका के ही हैं.
दुनियाभर के सबसे महंगे शहरों में चीन का हांगकांग पहले नंबर पर है.
वहीं सिंगापुर दूसरे,जिनेवा (स्विट्जरलैंड) तीसरे, बेसल (स्विट्जरलैंड) चौथे और बर्न (स्विट्जरलैंड) पांचवें नंबर पर है.