(Photos Credit: Getty)
आमतौर पर लोग चाय किसी टपरी पर बैठ पीना पसंद करते हैं.
यहां तो उनका बिल भी उनकी जेब के ऊपर ज्यादा भारी नहीं बैठता.
लेकिन अगर आपने गलती से ताज होटल में चाय ऑर्डर करदी, तो समझों के आप गए.
सोशल मीडिया पर एक आम लड़के ताज में चाय ऑर्डर करने का वीडियो डाला.
आप हैरान हो जाएगें जानकर कि उसको चाय के साथ क्या-क्या कॉम्पलिमेंट्री मिला.
लड़के को चाय के साथ कॉम्प्लिमेंट्री में 2 वड़ापाव, 2 ग्रिल सैंडविच, काजू कतली आदि मिली.
अब आपको बताते हैं कि इस एक चाय के लिए उस बिचारे को कितनी कीमत चुकानी पड़ी.
दरअसल उसे ताज में इस चाय के लिए 2124 रुपए का बिल भरना पड़ गया.