बिना वीजा के करिए इन देशों की सैर

By- Shatakshi SIngh

आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं और पास में पासपोर्ट नहीं है

आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं और पास में पासपोर्ट नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है

कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां जाने के लिए किसी भी तरह के पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है

आप आधार कार्ड लेकर ही इस देश की सैर कर सकते हैं. ये देश हैं भूटान और नेपाल

भूटान जाने के लिए नहीं होती है वीजा की जरूरत

नेपाल जाने के लिए भी नहीं होती है वीजा की जरूरत

बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं

हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है

बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड जा सकते हैं

इसके अलावा मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान भी जा सकते हैं

वीजा के बिना आप सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं