इन देशों में महीनों नहीं डूबता सूरज

Image Credit: Meta AI

दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां कुछ महीनों तक सूरज नहीं डूबता है. इसे मिडनाइट सन कहते हैं. चलिए उन देशों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

नॉर्वे में गर्मियों में मई से जुलाई तक सूरज डूबता ही नहीं है. इसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन के नाम भी जाना जाता है. इस देश में 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता.

Image Credit: Meta AI

स्वीडन में मई की शुरुआत से लेकर अगस्त के अंत तक सूरज 24 घंटे चमकता है. यह एक ऐसा देश है, जहां 6 महीने तक दिन होता है.

Image Credit: Meta AI

ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप आइसलैंड है. जून के अंत से लेकर जुलाई तक आइसलैंड में सूरज नहीं डूबता.

Image Credit: Meta AI

कनाडा का नुनावुत शहर काफी खूबसूरत है. इस शहर में करीब दो महीने 24 घंटे धूप देखने को मिलती है.

Image Credit: Meta AI

अमेरिका के अलास्का में मई से जुलाई तक 24 घंटे सूरज नजर आता है, जिससे गर्मियों का मौसम और भी खास बन जाता है.

Image Credit: Meta AI

रूस के मुरमांस्क और आर्कटिक क्षेत्र में मई से जुलाई तक सूरज डूबता नहीं है. इसे देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं.

Image Credit: Meta AI

ग्रीनलैंड के उत्तरी भाग में जून और जुलाई के दौरान सूरज नहीं डूबता, जो यहां के जीवन को रोमांचक बनाता है.

Image Credit: Meta AI

फिनलैंड के अधिकांश हिस्सों में गर्मियों के दौरान सिर्फ 73 दिनों के लिए सूरज देखने को मिलता है.

Image Credit: Meta AI