किस देश में होती है इंसान की सबसे ज्यादा लंबाई?

Image Credit: Meta AI

लंबे इंसान को हर कोई पसंद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किन देशों के लोग सबसे ज्यादा लंबे होते हैं. 

Image Credit: Meta AI

रिसर्च में किन देशों के लोगों को सबसे लंबा बताया गया है. चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

नीदरलैंड्स में दुनिया के सबसे लंबे लोग रहते हैं. लड़कों की औसत हाइट 6 फीट होती है, जबकि लड़कियां भी करीब 5 फीट 7 इंच तक की होती हैं.

Image Credit: Meta AI

डेनमार्क के लड़कों की औसत हाइट 6 फीट के करीब होती है और लड़कियां करीब 5 फीट 6 इंच की होती हैं. यहां के लोग प्रोटीन और डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन अधिक करते हैं.

Image Credit: Meta AI

नॉर्वे के लड़कों की औसत हाइट 5 फीट 11 इंच होती है. ठंडी जलवायु और पोषक तत्वों से भरपूर आहार के कारण इनकी हाइट अच्छी होती है.

Image Credit: Meta AI

स्वीडन में लड़कों की हाइट करीब 6 फीट और लड़कियों की हाइट 5 फीट 7 इंच होती है. अच्छा खानपान और बेहतरीन जीवनशैली इनके कद का राज है.

Image Credit: Meta AI

फिनलैंड के लड़कों की औसत हाइट करीब 5 फीट 11 इंच और लड़कियों की हाइट 5 फीट 6 इंच होती है. जबकि मोंटेनेग्रो में पुरुषों की हाइट करीब 6 फीट होती है.

Image Credit: Meta AI

चेक रिपब्लिक के लड़कों की औसत हाइट करीब 5 फीट 11 इंच होती है और लड़कियों की 5 फीट 6 इंच होती है. सर्बिया के लड़कों और लड़कियों की लंबाई 5 फीट 10 इंच होती है.

Image Credit: Meta AI

क्रोएशिया के लड़कों की औसत हाइट 6 फीट के करीब और लड़कियों की हाइट 5 फीट 6 इंच होती है. लंबाई में यह देश टॉप देशों में गिना जाता है.

Image Credit: Meta AI