तेजी से बढ़ती आबादी के बावजूद दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनका फर्टिलिटी रेट बेहद कम है और इसलिए ये देश जनसंख्या वृद्धि पर जोर दे रहे हैं.
किसी भी देश में उसकी मौजूदा जनसंख्या को बरकरार रखने के लिए उस देश का फर्टिलिटी रेट 2.1 से कम नहीं होना चाहिए.
साउथ कोरिया का फर्टिलिटी रेट दुनियाभर में सबसे कम है. साउथ कोरिया का फर्टिलिटी रेट महज 0.78 फीसद है.
दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में पिछले साल 6 दशकों में पहली बार आबादी गिरी है.
पिछले साल चीन ने अपना सबसे कम जन्म दर रिकार्ड किया. चीन में 2022 में 1000 की आबादी पर जन्म दर 6.77 थी.
रूस में दूसरे विश्व युद्ध के बाद से जनसंख्या दर में लगातार गिरावट हुई है.
इटली का फर्टिलिटी रेट केवल 1.43 है, जो यूरोप के औसत 1.58 से भी कम है.
जापान में प्रजनन दर केवल 1.4 फीसदी है यानी जापान में एक महिला औसतन 1.4 बच्चे को जन्म देती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी बच्चे पैदा करने की रफ्तार 2.2% से घटकर 2% रह गई है.