हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. इस वजह से पूरी दुनिया में कई जगह दिन और रात अलग-अलग समय पर होते हैं.
-------------------------------------
-------------------------------------
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां सिर्फ 40 मिनट के लिए सूर्यास्त होता है. आइए जानें.
-------------------------------------
सबसे बड़ी बात है की 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे इस देश में सूर्य की पहली किरण फिर से खिल उठती है.
-------------------------------------
इस देश का नाम है नॉर्वे. नॉर्वे दुनिया के नक्शे पर यूरोपीय महाद्वीप के उत्तर में बसा है. ये देश उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा नजदीक है.
-------------------------------------
नॉर्वे आर्कटिक सर्कल में आता है, इसलिए यहां यह अजीब घटना घटती है. यह घटना पूरे साल नहीं घटती. बल्कि ऐसा सिर्फ ढाई महीनों के लिए ही होता है.
-------------------------------------
ढाई महीनों के लिए नॉर्वे में रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. यहां रात के ठीक 12:43 पर सूरज डूब जाता है और इसके ठीक 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे सूर्योदय हो जाता है.
-------------------------------------
इस अद्भुत घटना की वजह से पूरी दुनिया में नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है.
-------------------------------------
आपको जानकर हैरानी होगी कि मई से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक नॉर्वे में सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है.
-------------------------------------
हालांकि, इतने दिनों तक सूरज के उगे रहने के बावजूद भी यहां उतनी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती. क्योंकि नॉर्वे उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा करीब है.