शराब कुछ लोगों के लिए आज एक स्टेटस सिंबल बन गया है.
लेकिन दुनिया में कई सारे ऐसे देश हैें जहां शराब पीने पर सजा दी जाती है.
जी हां, वो भी छोटी-मोटी सजा नहीं बल्कि फांसी की सजा.
ये देश और कोई नहीं बल्कि ईरान है.
ईरान ने बहुत पहले से शराब पर बैन लगा रखा है.
ईरान सरकार ने शराब की तस्करी रोकने और युवाओं को इससे बचाने के लिए ये कदम उठाया है.
शराब पीने से ईरान में कई लोग मौत का शिकार हो रहे हैं. ये संख्या बढ़ती ही जा रही है.
हालांकि, जब कोई पहली बार शराब पीते हुए मिलता है तो उसे जेल या 80 कोड़ों की सजा मिलती है.
जबकि अगर वह बार-बार इस काम को कर रहा है तो 4 बार सजा मिलने के बाद उसे फांसी की सजा दी जाती है.