समोसे बेचकर करोड़ों कमा रहा है यह कपल

By: GNT Digital

भारत में समोसा सबसे कॉमन स्नैक है जो आपको स्ट्रीट स्टॉल से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स में भी मिल जाएगा. 

लेकिन अगर कोई कहे कि समोसे से आप करोड़ों कमा सकते हैं तो आप मानेंगे? शायद नहीं. 

पर बेंगलुरु का यह कपल इसे मुमकिन करके दिखा रहा है. 

Photo: Instagram

यह कहानी है निधि सिंह और शिखर वीर सिंह की, जो साथ में मिलकर 'समोसा सिंह' नामक कंपनी चला रहे हैं. 

Photo: Instagram

इस दंपति ने अपनी लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर 'समोसा सिंह' की शुरुआत की. 

Photo: Instagram

साल 2016 में उन्होंने समोसा सिंह की नींव रखी और धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाया.

Photo: Instagram

हालांकि, निधि और शिखर को एकदम से सफलता नहीं मिल गई लेकिन उन्होंने अपना विश्वास नहीं खोया और मेहनत करते रहे. 

Photo: Instagram

कोरोना के बाद उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाया और दूसरे शहरों में क्लाउड किचन खोले. 

Photo: Instagram

आज उनके पास बेंगलुरु में ऑटोमेटेड किचन, आउटलेट के साथ-साथ 8 अन्य शहरों में लगभग 50 क्लाउड किचन भी हैं. 

Photo: Instagram

Photo: Instagram

इन सबसे समोसा सिंह का सालाना टर्नओवर 45 करोड़ तक पहुंच रहा है.