निठारी कांड में अब तक क्या हुआ?

16 Oct 2023

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली की 12 मामलों और मनिंदर सिंह पंढेर की 2 मामलों में फांसी की सजा रद्द कर दी है.

निठारी कांड में सीबीआई ने कुल 16 केस दर्ज किए थे. निचली अदालत ने सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में फांसी की सजा सुनाई थी. अब 12 मामलों में कोर्ट ने बरी कर दिया है.

निठारी कांड में मनिंदर सिंह पंढेर के खिलाफ 6 मामले दर्ज थे. जिसमें से 3 मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई थी. पढेर को 2 मामलों में बरी कर दिया गया है.

साल 2006 में नोएडा के निठारी केस में सीबीआई ने सुरेंद्र कोली को हत्या, अपहरण, रेप और सबूत मिटाने का आरोपी बनाया था.

29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी के पीछे नाले में पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे.

दरअसल 7 मई 2006 को निठारी की एक युवती को पंढेर ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था. लेकिन वो घर नहीं लौटी. इसके बाद केस दर्ज किया गया. इसके बाद इस मामले में खुलासे होते गए.

इस मामले में पुलिस ने पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था.

सुरेंद्र कोली उत्तराखंड के अल्मोड़ा गांव का रहने वाला था. वो साल 2003 में पंढेर के संपर्क में आया था. इसके बाद उसके घर काम करने लगा.

साल 2004 में पंढेर का परिवार पंजाब चला गया. उसके बाद से दोनों कोठी में रहने लगे. इसी दौरान हत्या और रेप के आरोप लगे.