Image Credit: Bing AI
मंदिर हो या घर, पूजा करते समय हम भगवान को फूल चढ़ाते हैं. लेकिन उसके बाद हम सोचते हैं कि इन फूलों का क्या करें? इनको फेंकना नहीं चाहिए. चलिए बताते हैं कि इन फूलों का क्या करना चाहिए.
Image Credit: Bing AI
मंदिर हो या घर, पूजा करते समय हम भगवान को फूल चढ़ाते हैं. ये फूल काफी पवित्र होते हैं. कई लोग इसे नदी में बहा देते हैं.
Image Credit: Bing AI
कई लोग इन फूलों को कचरे में भी फेंक देते हैं. लेकिन भूलकर भी इन फूलों को कचरे में नहीं फेंकना चाहिए.
Image Credit: Bing AI
पूजा के फूलों से सुगंधित धूपबत्ती बनाया जा सकता है और उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credit: Bing AI
इन फूलों में 1 तेज पत्ता, 3 कपूर, गोबर का कंडा, हवन सामग्री, चंदन पाउडर, 3 चम्मच घी, 2 चम्मच तिल का तेल, और 1 चम्मच शहद मिलाकर धूपबत्ती बनाएं.
Image Credit: Bing AI
पूजा के फूलों को फेंकने की बजाए इसे खाद के रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे मिट्टी में मिलाकर उसमें पौधा लगाया जा सकता है.
Image Credit: Bing AI
भगवान पर चढ़े गुलाब और गेंदे के फूल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जा सकता है. साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल को सुखाकर इसे खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credit: Bing AI
पूजा के फूलों से घर के लिए रूम फ्रेशनर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए फूलों को 5-7 मिनट के लिए उबालें और पानी में कोई फ्रेगनेंस या परफ्यूम डालें और लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर घर के लिए रूम फ्रेशनर के तौर इस्तेमाल करें.
Image Credit: Bing AI
फूलों को डंठल से अलग कर लें, अब इसमें थोड़े से सूखे हुए संतरे के छिलके, कपूर, लोबान, हवन सामग्री, लौंग, और दालचीनी डालकर दरदरा पीस लें. बस, जब आपका हवन करने का मन करें, इस सामग्री में घी मिलाकर हवन करें.
Image Credit: Bing AI