(Photos Credit: Getty Images/Social Media)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैटर जो रूट और हैरी ब्रूक ने बल्ले से तहलका मचा दिया. हैरी ने जहां तिहरा शतक जड़ा तो वहीं जो रूट ने दोहरा शतक जमाया.
हैरी ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मार्क टेलर, भारत के वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 ओवर में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने 150 ओवर बल्लेबाजी की और 823 रन पर 7 विकेट खोने के बाद पारी की घोषणा कर दी.
इस तरह से 1997 के बाद पहली बार किसी टीम ने 800 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चार बार ही 800 से ज्यादा का स्कोर बना है. इनमें से भी तीन बार इंग्लैंड की टीम ने ये करिश्मा किया है.
टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम की सबसे ज्यादा स्कोर के बारे में बात करें तो पहले स्थान पर श्रीलंका है. इस टीम ने साल 1997 में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 952 रन बनाए थे.
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. साल 1938 में ओवल के मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. इसमें इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 903 रन बनाए थे.
साल 1930 में किंग्स्टन में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 849 रन बनाए थे. अब 2024 में मुल्तान में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 823 रन बनाए हैं. 1958 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 790 रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी में पहले स्थान पर अब जो रूट और हैरी ब्रूक पहुंच गए हैं. दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 अक्टूबर 2024 को 454 रन कूट डाले.
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी में दूसरे स्थान पर कॉनराड हंट और गैरी सोबर्स की जोड़ी है. इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के लिए साल 1958 में किंग्स्टन में खेले गए मैच में 446 रन बनाए थे.
साल 2009 में कराची में खेले गए मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी एम जयवर्धने और टी समरवीरा ने पाकिस्तान के खिलाफ 437 रन बनाए थे. साल 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने 410 रन बनाए थे.