(Images: PTI)
भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.
38 साल की उम्र के अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में संन्यास का एलान कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन माना जाता है.
अश्विन भारत के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं.
अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे.
अश्विन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात करें तो वो 59 रन देकर सात विकेट है . इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का था.
अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. उनके बाद कुंबले का नंबर आता है.
अश्विन 106 टेस्ट खेलने के अलावा 116 वनडे और 65 टी20 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट लिए थे.
वनडे में अश्विन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 25 रन देकर चार विकेट और टी20 में आठ रन देकर चार विकेट है. वनडे में उनकी इकोनॉमी 4.93 की और टी20 में 6.90 की रही है.
अश्विन ने टेस्ट में काफी रन भी बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 3503 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 25.75 का रहा है. अश्विन के नाम टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 124 रन का रहा है.
अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है.