(Photo Credit: Getty/AP)
क्रिकेट जगत के लिए साल 2024 बहुत रोमांचक रहा. नया टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिलने से लेकर खेल की रफ्तार बदलने तक, इस साल बहुत कुछ घटा.
क्रिकेट ने जहां कई नए पहलुओं और चेहरों का स्वागत किया, वहीं खेल के कई दिग्गजों ने 22 गज की पिच को अलविदा भी कह दिया.
हम आपको उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल सभी फॉर्मेट से क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
1. शिखर धवन : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने इसी साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
2. ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस साल अपने करियर का अंत कर दिया. उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
3. इंग्लैंड के महान पेसर जेम्स एंडरसन ने भी इस साल अपना दो दशक का करियर खत्म कर दिया. एंडरसन (700 विकेट) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
4. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
5. भारतीय स्पिनर रवि अश्विन ने भी इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
6. पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर ने इस साल दूसरी बार संन्यास ले लिया. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने संन्यास से बाहर आए थे. 13 दिसंबर को उन्होंने फिर संन्यास ले लिया.
7. भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.